दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलखेड़ा अंतर्गत पठानी मोहल्ला में एक 17 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मृतका नौसीन बी, जो लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी, ने यह कदम उठाया।
परिजनों के अनुसार, गत सुबह नौसीन घर में अकेली थी। दोपहर में उसकी बड़ी बहन बुसरा बी और मां मजदूरी से लौटे। उन्होंने साथ खाना खाया। शाम को मां और बहन पड़ोस में स्नान के लिए गई थीं। वापस लौटने पर घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला।
बुसरा ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया तो नौसीन को रसोई के कमरे में चुनरी से लटका पाया। परिवार ने उसे फांसी से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पेट दर्द के कारण मानसिक तनाव को आत्महत्या का संभावित कारण माना जा रहा है।