Jabalpur News: तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कुंडम तिलसानी के पास सूखा नाला के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार मालिक आशुतोष दीक्षित अपने दोस्तों के साथ बघराजी से जबलपुर की ओर जा रहे थे। कार क्रमांक एमपी 20 सीके 4659 तिलसानी के पास सूखा नाला के पास अचानक असंतुलित हो गई और खाई में गिर गई। घायलों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला।

डॉक्टरों ने अस्पताल में उपचार के दौरान आशुतोष दीक्षित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी और मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। हादसे के पीछे तेज रफ्तार या नशे की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post