Jabalpur News: नए साल की आड़ में अश्लीलता और नशाखोरी रोकने की मांग, महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने आज शहर के पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर नए साल के जश्न की आड़ में होटलों में हो रही अश्लीलता और नशाखोरी पर सख्त रोक लगाने की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों अंकुश चौधरी और रोहित कुरील ने जानकारी दी कि शहर के प्रतिष्ठानों में नियमों की अनदेखी कर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्होंने रॉयल ऑर्बिट होटल का उदाहरण देते हुए बताया कि नर्मदा नदी से महज 800 मीटर की दूरी पर स्थित इस होटल में 31 दिसंबर की रात को भव्य पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भारी मात्रा में शराब परोसी जाने और नशे की अन्य सुविधाएं प्रदान करने की जानकारी मिली है। होटल द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए रूम बुकिंग और अन्य असंवैधानिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जो जबलपुर की "संस्कारधानी" की छवि को धूमिल करती हैं।

अंकुश चौधरी और रोहित कुरील ने यह भी बताया कि नर्मदा नदी के किनारे मांस-मछली की बिक्री और शराब का सेवन प्रतिबंधित है, फिर भी इस तरह के आयोजन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आयोजित हो रहे हैं। इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। संगठन ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसे आयोजनों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जबलपुर की संस्कृति और गरिमा को बनाए रखने में सहयोग किया जाए।

इस अवसर पर अंकुश चौधरी, रोहित कुरील, राहुल अगरिया, अंकित जैन, मोहित प्यासी, अभिरूप चंसोरिया, पवन रैदास, राशिद खान, सुरेंद्र शर्मा, मनीष प्रजापति, पुनीत चौबे, हर्ष प्रताप, विवेक तामरकर, रोहित नामदेव, इरफान खान, जोहेब खान, सादिक खान अदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post