दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग के संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र अहके ने तहसील मंझौली में पदस्थ सहायक ग्रेड 03 अजय चौबे और तहसील कार्यालय आधारताल के निलंबित पटवारी जागेन्द्र पीपरे को उनके लगातार अनुपस्थिति के कारण पत्र जारी किया है।
अहके ने दोनों कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उनकी विभागीय जांच लंबित है। इस संदर्भ में उन्हें 8 जनवरी को विभागीय अधिकारी के समक्ष कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 48 में दोपहर 12 बजे उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा।
संयुक्त कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि संबंधित कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनकी अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश सुनिश्चित करने के लिए दिया गया है कि विभागीय जांच प्रक्रियाएं समय पर पूरी हो सकें।
Tags
jabalpur