Jabalpur News: जबलपुर में मेट्रो रेल और तीसरे मास्टर को लेकर सीएम से मिले रोहाणी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
वरिष्ठ विधायक आशोक ईश्वरदास रोहाणी ने गत दिवस मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव से मुलाकात की और जबलपुर में मेट्रो ट्रेन और तीसरा मास्टर प्लान शीघ्र लागू की मांग का पत्र सौंपा। डॉ। यादव ने रोहाणी की मांगों पर आवश्यक कार्यवाही करने का आवश्वासन दिया। रोहाणी ने यहां कहा इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन का कार्य तेज गति से जारी है। विकास की इसी श्रृंख्ला में जबलपुर को भी शामिल किया जाए और जबलपुर शहर को मेट्रो ट्रेन की सौगात देकर कार्य को शीघ्र शुरु कराया जाए।

तीसरा मास्टर प्लान लागू हो

रोहाणी ने यहां कहा, जबलपुर में 2021 से 2035 तक का मास्टर प्लान प्रस्तावित है, जो स्वीकृति के लिये 3 साल से भोपाल में लंबित है। नए मास्टर प्लान में लगभग 62 गांवों को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। मास्टर प्लान लागू नहीं होने के कारण जबलपुर शहर के महत्वपूर्ण विकास कार्यों की गति अवरुध्द हो रही है। रोहाणी ने पत्र सौंपकर तीसरा मास्टर प्लान शीघ्र लागू कराये जाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post