Jabalpur News Update: चालक परिचालक ने रची ट्रक लूटने की झूठी कहानी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। करनाल से आंध्र प्रदेश चावल लेकर आ रहे एक ट्रक की लूट की कहानी ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। पाटन बॉर्डर के पास ट्रक के खाई में गिरने के बाद चालक सौरभ यादव और परिचालक अजय यादव ने पुलिस को बताया कि बनखेड़ी घाट पर कुछ नकाबपोश लुटेरों ने ट्रक को रोककर चावल की बोरियां लूट लीं। दोनों के अनुसार, लुटेरों से बचने की कोशिश में ट्रक सड़क से नीचे उतरकर खाई में गिर गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी लोकेश डावर और थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच में कई बातें संदिग्ध पाई गईं।

जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की, तो सच्चाई सामने आई। पुलिस को पता चला कि ट्रक चालक और परिचालक ने खुद इस लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। ट्रक के खाई में गिरने और उसे बाहर निकालने में होने वाले 50-60 हजार रुपए के खर्च से बचने के लिए दोनों ने यह साजिश रची और पुलिस को लूट की सूचना दी।

पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए वाहन मालिक को थाने बुलाया और घटना की पूरी सच्चाई उजागर की। अब ट्रक को जेसीबी की मदद से खाई से बाहर निकाला जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post