सात दिन बाद भी लूट की एफआईआर दर्ज
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। साल के अंत में अपराध की संख्या में वृध्दि न हो, पुलिस गंभीर मामलों में भी सादे आवेदन लेकर मामलों को टाल रही है. ऐसा ही एक मामला तिलवारा थाना क्षेत्र में भी सामने आया है. जहां एक युवक को चाकू मारकर 10 हजार रुपये लूट लिये गये थे. घटना के सात दिन बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. जबकी चाकू के वार से घायल युवक मेडिकल में इलाजरत है। दरअसल पूरी घटना 23 दिसंबर 2024 की है, जब 30 वर्षीय ट्रक चालक अनिल ठाकुर पर तीन अज्ञात बदमाशों ने गढ़ा स्टेशन के पास रोक कर चाकुओं से हमला कर दिया शारदा चौक छुई खदान के निवासी पीड़ित अनिल ठाकुर अपना ट्रक खड़ा कर बापिस देर शाम घर लौट रहे था उसी वक्त बदमाशों ने उसे रोका लिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया और जेब मे रखे करीब 10 हजार रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद, अनिल को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस पर लापरवाही का आरोप.......
वही पूरे मामले में मेडिकल स्टाफ द्वारा तिलवारा थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस अस्पताल तो पहुंची, लेकिन मामले को गंभीरता से लेने में विफल रही। यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है, क्योंकि घटना के कई दिन बाद भी आरोपियों का पता नहीं लगाया जा सका है।परिजनों का आरोप ...
अनिल के परिवारजनों ने बताया कि घटना के दौरान बदमाशों ने न केवल हमला किया, बल्कि नगदी भी लूट ली। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करने या आरोपियों को पकड़ने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय से न्याय की गुहार लगाई है।
नेशनल हाईवे पर बढ़ते अपराध ...
Tags
jabalpur