Awadh Ojha News :मशहूर शिक्षक अवध ओझा हुए आम आदमी ; अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा



दैनिक सांध्य बन्धु दिल्ली : देश के प्रतिष्ठित और चर्चित शिक्षक अवध ओझा आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए है । ओझा सर के नाम स्व प्रसिद्ध अवध ओझा अपनी बेबाकी और निडर अंदाज के लिए जाने जाते हैं और अपने विद्यार्थियों और समाज के प्रति अपनी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के लिए उन्होंने हमेशा सराहना प्राप्त की है। शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा सम्मानित भी किया गया है।

उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया. लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले उनका पार्टी में शामिल होने के बड़े संकेत भी समझे जा रहे हैं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतार सकती है. हालांकि, जब सोमवार को इस संबंध में केजरीवाल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद सधा जवाब दिया. केजरीवाल ने कहा कि थोड़ा सा सस्पेंस बना रहने दीजिए. आने वाले दिनों मे रोलआउट करेंगे. इस बारे में जो भी तय होगा, आपको बता दिया जाएगा.

अवध ओझाके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। ओझा सर ने अपनी पार्टी जॉइन करने के फैसले को शिक्षा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से लिया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता अब समाज के कमजोर वर्गों को मजबूत करना और देश के शिक्षा तंत्र में सुधार लाना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post