दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल में 29 वर्षीय दीप्ति लोड़िया ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेर सिंह लोड़िया (70 वर्ष), जो सिचाई विभाग से रिटायर्ड हैं, ने पुलिस को सूचित किया कि उनकी दो बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनमें दीप्ति सबसे छोटी थी। दीप्ति की शादी नहीं हुई थी। गत दिवस सुबह करीब 10 बजे मेर सिंह और उनका परिवार हनुमानताल भानतलैया तेरहवीं में शामिल होने गए थे। दीप्ति ने शाम को लगभग 4 बजे घर लौटने की सूचना दी और बाद में शाम करीब 5 बजे जब मेर सिंह ने उसे फोन किया, तो दीप्ति ने कॉल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद, मेर सिंह अपनी दूसरी बेटी कीर्ति लोड़िया के साथ घर लौटे। घर का दरवाजा बंद था, जिसे खोलने पर उन्होंने देखा कि दीप्ति अपने कमरे में वेंटीलेटर से कपड़े की नेट से फांसी पर लटकी हुई थी। मेर सिंह और कीर्ति ने तुरंत दीप्ति को फांसी से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur