दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसके साथी पर पेपर कटर जैसे हथियार से हमला किया गया। लक्ष्मण धुर्वे (42 वर्ष), निवासी आजादनगर सूपाताल, ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह घटना तब हुई जब वह अपने परिचित बासूदेव साहू के साथ गाड़ी देखने के बाद लौट रहे थे।
लक्ष्मण ने बताया कि बासूदेव साहू, जो बैतूल जिले के जामटी सवासन का निवासी है, पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए जबलपुर आया था। गाड़ी देखने के बाद, दोनों शाम करीब 6:30 बजे लौट रहे थे। जब वे एलआईसी मंदिर के पास पहुंचे, तो राहुल कोरी, निवासी छुई खदान, और उसका साथी राज काला ने उनका रास्ता रोक लिया।
आरोपियों ने लक्ष्मण से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब लक्ष्मण ने पैसे देने से इनकार किया, तो राहुल और राज काला ने पेपर कटर जैसी चीज से हमला कर दिया। इस हमले में लक्ष्मण की बाईं आंख के पास गंभीर चोट आई।
बासूदेव साहू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन राज काला ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट आई। हमला करने के बाद, आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
लक्ष्मण की शिकायत पर थाना गढ़ा पुलिस ने धारा 126(2), 119(1), 351(2), 3(5), 115(2), और 118(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।