दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देशी शराब जप्त की है। थाना अधारताल प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुदवारी चौराहा के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरियों में अवैध शराब बेचने की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम सूरज जयसवाल (28 वर्ष), निवासी बांदा, थाना अधारताल बताया।तलाशी लेने पर 136 पाव देशी शराब (कीमत लगभग ₹10,000) बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस ही तरह थाना घमापुर प्रभारी सतीश कुमार अंधवान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि परेल लाईन रोड चुंगी चौकी में एक व्यक्ति शराब बेचने की फिराक में है। दबिश देकर पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा, जिसने भागने की कोशिश की। पकड़े जाने पर उसने अपना नाम अमन केवट (22 वर्ष), निवासी बरउ मोहल्ला, छोटी खेरमाई के पास घमापुर बताया। उसके कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में 145 पाव देशी शराब (कीमत लगभग ₹8,000) बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।