दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की जान चली गई। घटना आज सुबह लगभग 6:30 बजे भेड़ाघाट के पास स्थित सी वाटर पार्क के सामने हुई। चिंतामन चढ़ार (45 वर्ष), निवासी सहसपुर-गड़ापिपरिया, भेड़ाघाट, अपने घर से जबलपुर के यादव कॉलोनी जाने के लिए निकले थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में चिंतामन को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। भेड़ाघाट थाना पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है।