दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिनेमा में भारतीयता और राष्ट्रीय प्रेम का दर्शन और स्थानीय प्रतिभाओं को रुपहले पर्दे तक पहुंचाने के उद्देश्य, जनमानस में भारतीय संस्कृति, देशात्म बोध, समाज का बोध, अध्यात्म बोध की राष्ट्रीय चेतना जाग्रत करने और एक सकारात्मक विमर्श खड़ा करने के संकल्प के साथ महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसायटी के द्वारा महाकौशल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 28 और 29 दिसम्बर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर घंटाघर में किया गया। यह जानकारी डॉ. पवन स्थापक ने गुरुवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया शुभारंभ सत्र 28 दिसम्बर को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें केबिनेट मंत्री धर्मेंद्र लोधी मुख्य आतिथि एवं फिल्म निर्माता आकाशदित्य लाम्बा विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रदीप दुबे करेंगे। वहीं समापन समारोह प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्यातिथ्य में 29 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा। जहां अभिनेता मनोज तिवारी मुख्य अतिथि होंगे। वहीं आकाशादित्य लाम्बा और फिल्म निदेशक श्रीमती अपर्णा सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता प्रसिध्द विचारक डॉ हेमंत मुक्तिबोध करेंगे। महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ प्रशांत कर्मवीर ने जन सामान्य एवं युवा वर्ग से उपस्थिति की अपील की है। पत्रकारवार्ता के दौरान संघ के प्रचार प्रमुख विनोद दिनेश्वर, विश्व संवाद केन्द्र के सचिव श्रीनिवास राव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Tags
jabalpur