Jabalpur Breaking News: माढ़ोताल बलवे में घायल गोलू गिरी की मौत, परिजनों ने घेरा थाना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
 
माढ़ोताल थाना क्षेत्र की पुरानी बस्ती में गुरुवार देर रात हुए गैंगवार ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। वर्चस्व की लड़ाई और पुराने विवाद के चलते हुए इस झगड़े में चाकूबाजी और हवाई फायरिंग की गई। इस घटना में गोली लगने से घायल हुए गोलू गिरी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए आईटीआई चुंगी नाका चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर थाने का घेराव किया और आरोप लगाया की आरोपी पूर्व पार्षद बैनी पटेल एवं उनके परिजनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास नही कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post