दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन पर शिवांगी जोशी डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण की अध्यक्षता में दिव्यांगजन सलाहकार समिति, नशा मुक्त भारत अभियान समिति, माता-पिता भरण पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की जो समस्याएं हैं उनको पहचाने और दूर करें। समग्र पोर्टल पर दिव्यांगजनों की जानकारी अपडेट हो जाये। उनके यूडीआईडी कार्ड बन जाये, किस योजना में कितने हितग्राही लाभांवित हो रहे हैं इनकी जानकारी भी अपडेट की जाये। जिसमें मुख्य रूप से नि:शक्त पेंशन, विवाह प्रोत्साहन, सहायक व कृत्रिम अंग आदि सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि यूडीआईडी बनाने में स्वास्थ्य विभाग दिव्यांगजनों का संवेदनशीलता के साथ सहयोग करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही डीडीआरसी व अन्य दिव्यांगजन तथा सामाजिक न्याय से जुड़े संस्थाओं की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य भारत अभियान अंतर्गत बाधारहित वातावरण का निर्माण किया जाये। हर शासकीय कार्यालयों में दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर रखवाया जाये। मती जोशी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए साइन लेंगवेज के जानकारों की व्यवस्था भी की जाये। उन्होंने दिव्यांगजनों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव देकर कहा कि उनके रोजगार के लिए समय–समय पर रोजगार मेला आयोजित किया जाये। बैठक में उन्होंने नशा मुक्त भारत का संकल्प दिलाकर नशामुक्ति की दिशा में प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में नशा मुक्ति के कार्यक्रम सतत् रूप से कराये जायें। साथ ही स्कूल कॉलेज के पास नशा संबंधी सामग्री बेचने वाले ठेले या दुकानों को दूर किया जाये। बैठक के दौरान सोनम बर्वे सहायक संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, डॉ. रजनीश अग्रवाल, आशीष ठाकुर, डॉ. शिवेन्द्र परिहार, हेमंत सोलंकी सहित विभिन्न संस्थाओं के अधीक्षक मौजूद थे।
Tags
jabalpur