दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एनेस्थीसिया के ओवरडोज से तीन साल के घोड़े की मौत का मामला सामने आया है। कोतवाली निवासी प्रफुल्ल खटीक ने वेटरनरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रफुल्ल खटीक ने बताया कि वह शुक्रवार को अपने तीन साल के घोड़े को बधियाकरण (केस्ट्रेशन) के लिए वेटरनरी हॉस्पिटल लेकर गए थे। घोड़ा पूरी तरह स्वस्थ था। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने उसे बेहोश करने के लिए बार-बार एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। प्रफुल्ल का कहना है कि उन्होंने डॉक्टरों से इंजेक्शन की अधिक मात्रा पर सवाल भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंततः घोड़े की मौत हो गई।
प्रफुल्ल ने बताया कि यह घोड़ा शादी और अन्य सामाजिक आयोजनों में उपयोग की जाता थी, जिससे उनकी आय होती थी। इस घटना से मुझे आर्थिक नुकसान भी हुआ है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू खंड़ाते ने बताया कि मालिक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डॉक्टरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
Tags
jabalpur