दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोमवती अमावस्या के अवसर पर जबलपुर के नर्मदा तट, खासकर गौरीघाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। यह पर्व न केवल भारतवासियों के लिए, बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी खास महत्व रखता है। इस दिन नर्मदा स्नान एवं पूजन करने के लिए 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे है।
विदेशी मेहमानों ने भी किए मां नर्मदा के दर्शन
सोमवती अमावस्या के दिन गौरी घाट पहुंचे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पर्यटकों ने भी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को अनुभव किया। ऑस्ट्रेलिया से आई जूली और एंड्रयू, और न्यूजीलैंड से ट्रंप और हार्ले ने बताया कि यह उनका पहला अनुभव था, जो उन्हें बेहद शानदार लगा है। उन्होंने भारतीय त्योहारों को नजदीक से समझने की कोशिश की और मां नर्मदा के दर्शन किए।
श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान और पूजन
सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है, और श्रद्धालु सुबह से ही गौरी घाट पर पहुंचकर नर्मदा जल में स्नान कर रहे थे। सर्द हवाओं और ठंड के बावजूद, श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा और भगवान शिव के साथ-साथ श्री हरि विष्णु का पूजन किया।
महिलाओं ने किया तुलसी पूजन और 108 परिक्रमा
इस दिन विशेष रूप से सुहागन महिलाओं ने नर्मदा तट पर मां तुलसी की पूजा की और 108 बार परिक्रमा की। उन्होंने अखंड सौभाग्य और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।
सुरक्षा के इंतजाम और यातायात व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई थी। वहीं, यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नर्मदा घाट तक चार पहिया वाहनों की जाने की अनुमति नहीं थी।