दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बीती रात एक व्यक्ति ने तीन भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना देर रात करीब 12:10 बजे की है, जब शिवम सिंह ठाकुर (27) निवासी शांता मंदिर, न्यू रामनगर, अपने छोटे भाई महेश और गणेश के साथ काम खत्म कर घर लौट रहे थे।
तीनों भाई जैसे ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास मन्नू मार्केट के सामने पहुंचे, वहां अमखेरा जागृतिनगर निवासी पप्पू केवट खड़ा था और अनावश्यक गाली-गलौज कर रहा था। जब भाइयों ने उससे पूछा कि वह किसे गालियां दे रहा है, तो उसने बिना कारण चाकू से हमला कर दिया।
हमलावर पप्पू केवट ने जान से मारने की नीयत से शिवम सिंह ठाकुर के सिर पर चाकू से वार किया। बीच-बचाव के लिए आए छोटे भाई महेश पर उसने चाकू से हमला कर उनके दाहिने हाथ के अंगूठे को घायल कर दिया। इसी दौरान गणेश पर भी वार किया गया, जिससे उनके सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलने पर शिवम सिंह ने अधारताल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पप्पू केवट के खिलाफ धारा 296, 109, और 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसकी की तलाश शुरू कर दी है।