दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज मे देर रात्रि अनिल कुमार सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पीछे कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह राजपूत ज्वेलर्स दुकान में काम करता है उसके साथ प्रदीप श्रीवास एवं अनिल केशरवानी भी काम करते हैं देर रात्रि लगभग 8-30 बजे दुकान बंद होने के बाद प्रदीप श्रीवास के साथ मोटर सायकल से गोलबजार होते हुये घर जा रहा था, हमारी मोटर सायकल के पीछे अनिल केशरवानी भी मोटर सायकल से घर जा रहा था अंबिका शोरूम के पास पहुँचे तभी पीछे से मोटर सायकल में 2 लड़के आये और उसकी गाड़ी के सामने अपनी मोटर सायकल लगाकर, रोककर शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगे, उसके साथी प्रदीप श्रीवास ने रूपये देने से मना किया तो दोनों गाली गलौज करने लगे, मोटर सायकल मे पीछे बैठे लड़के ने चाकू से हमलाकर उसकी वायीं जांघ में चोट पहुँचा दिया तथा पटेरिया रोड़ तरफ भाग गये। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 296, 119(1), 126(1), 118(1), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।