दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे 16 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। इसके बाद भी वे किशोरी को ब्लैकमेल कर परेशान करते रहे तो किशोरी ने परेशान होकर किशोरी ने यह पूरा मामला अपने परिजनों को बताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर में राह चलते दो बदमाशों ने नाबालिग छात्रा का पहले तो अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। बदमाशों की हैवानियत यहीं नहीं थमी बल्कि दोनों ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करते हुए वीडियो भी बना लिया। दोनों ने छात्रा को किसी से भी इस घटना के बारे में बताने पर रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए चुप रहने के लिए कहा। नाबालिग छात्रा रेप की घटना और धमकी से चुप हो गई। इसके बाद बदमाशों की नीयत नहीं सुधरी और उन्होंने किशोरी को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
बदमाशों ने छात्रा को डरा-धमका कर ब्लैकमेल करते हुये उससे 16 हजार रुपए ऐंठ लिए। बदमाशों ने पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए परिवार के नाम पर धमकी देने लगे और पैसा लेने के बाद भी वीडियो डिलीट करने को तैयार नहीं हुए तो ब्लैकमेलिंग की हरकतों से डरी-सहमी नाबालिग ने महीनों बाद अपने साथ हुई दुष्कर्म की बात अपने परिजनों को बताई। बेटी के साथ हुई हैवानियत की खबर सुनते ही परिजनों ने तुरंत गोरखपुर थाने में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि मार्च 2024 में शुभम चंद्रवंशी और शशांक तिवारी उर्फ बल्लू ने कोचिंग जाते समय छात्रा का अपहरण कर लिया और इसके बाद दोनों ने उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बनाकर धमकाते हुए घर भेज दिया। दोनों ने छात्रा को किसी को भी दुष्कर्म की घटना के बारे में बताने पर वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी देते रहे। फिर दोनों पीड़िता पर पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगे। किसी तरह व्यवस्था कर पीड़िता ने बदमाशों को चार किस्तों में 16 हजार रुपए दे दिए। किशोरी के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शुभम और शशांक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।