दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनीनगर अंतर्गत धनवंतरीनगर चौकी में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। देर रात महावीर नगर में आग तापने के दौरान हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल सम्मान पटैल (उम्र 17 वर्ष) निवासी भूकंप कॉलोनी धनवंतरीनगर ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा 11वीं में क्षितिज मॉडल स्कूल में पढ़ता है। देर रात वह अपने दोस्तों सूर्यांश मिश्रा, दीपक अहिरवार, विनायक सेन, योगेंद्र राजपूत, हर्षित ठाकुर, लकी गुप्ता, आर्यन यादव, और अनुज विश्वकर्मा के साथ महावीर नगर में आग ताप रहा था।
इसी दौरान आर्यन यादव के पिता वहां पहुंचे और आर्यन को डांटते हुए अपने साथ ले गए। इस पर सम्मान पटैल और हर्षित ठाकुर ने सिद्धांत साहू से सवाल किया कि आर्यन के पिता को वहां क्यों लाए। इसी बात पर सिद्धांत साहू गाली-गलौज करने लगा और विवाद बढ़ गया।
सिद्धांत ने गुस्से में आकर जेब से चाकू निकाला और हर्षित ठाकुर पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हर्षित के सीने, हाथ और पीठ पर चाकू के घाव हुए। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया।
पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और आरोपी सिद्धांत साहू के खिलाफ धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।