दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खमरिया क्षेत्र के ककरतला रोड़ स्थित कुल्लू वाले जंगल में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है। परवीन चौधरी (22 वर्ष), निवासी ग्राम गधेरी ने पुलिस को बताया कि वह आज घर पर था, तभी उसे राहुल चौधरी ने फोन कर बताया कि उसके बड़े पापा ने कुल्लू वाले जंगल में छेवला के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने के बाद परवीन चौधरी मौके पर पहुँचा और वहां उसने अपने पिता मुन्ना चौधरी (48 वर्ष) को रस्सी से फांसी लगाकर मृत अवस्था में लटका पाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।