दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना भेड़ाघाट की पुलिस टीम ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक युवक को 300 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक बिना नंबर की सफेद स्कूटी (एक्सिस) भी जब्त की गई है।
थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक सफेद स्कूटी में जबलपुर से शहपुरा की ओर शराब बेचने के लिए जा रहा है। इस सूचना के आधार पर ग्राम सहजपुर पुल हाईवे पर घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद पुलिस को एक युवक सफेद स्कूटी पर बोरी लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देख वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम मिथुन उर्फ सन्नी चकवर्ती (उम्र 18 वर्ष) निवासी त्रिपुरी चौक, थाना गढ़ा बताया। तलाशी के दौरान स्कूटी में रखी दो बोरियों से 250 पाव और डिक्की से 50 पाव देशी शराब बरामद हुई। जब्त की गई शराब की कीमत करीब ₹28,000 आंकी गई है।
पुलिस ने शराब और स्कूटी को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, और पुलिस अवैध शराब के इस नेटवर्क की जांच कर रही है।