दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मिलिंद चौहान ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के जनरलिस्ट स्ट्रीम में ग्रेड-A (सहायक प्रबंधक) अधिकारी के रूप में चयनित होकर जबलपुर का नाम रोशन किया है। वे देशभर में जनरलिस्ट स्ट्रीम की 13 सीटों में से शीर्ष 5 उम्मीदवारों में शामिल हैं।
गुजरात के गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में स्थित IFSCA एकीकृत नियामक निकाय है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
मिलिंद वर्तमान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में तकनीकी अधिकारी (सहायक प्रबंधक) के रूप में जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात हैं।
मिलिंद श्री ओमेंद्र सिंह चौहान (सेवानिवृत्त अधिकारी, FPAI) और श्रीमती अन्विता सिंह (उप प्राचार्य, सीएम राइज स्कूल, आधारताल) के पुत्र हैं। उनकी पत्नी श्रीमती वर्षा नोएडा स्थित एड्वर्ब टेक्नोलॉजीज में सहायक प्रबंधक (एचआर) के रूप में कार्यरत हैं। परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने मिलिंद को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Tags
jabalpur