Jabalpur News: अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अधेड़ गिरफ्तार, 100 पाव देशी शराब जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 100 पाव देशी शराब जप्त की गई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल धर्मकांटा के पास अमखेरा रोड पर एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और मटमैले रंग का झोला लिए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम कुलदीप पटैल (निवासी छोटी ओमती, सिद्धार्थ नगर) बताया।

पुलिस ने झोले की तलाशी ली तो उसमें 100 पाव देशी शराब जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post