Jabalpur News: पटवारी विनिता नेमा को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किया निलंबित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा के दौरान पनागर तहसील के बरौंदा हल्के में कार्यरत पटवारी विनिता नेमा को उदासीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। समीक्षा बैठक तहसील कार्यालय जबलपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें जबलपुर और पनागर तहसील के पटवारी उपस्थित थे।

कलेक्टर सक्सेना ने राजस्व महाअभियान के प्रमुख घटकों, जैसे नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, नक्शा बटांकन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान ई-केवाईसी, और किसान रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने पटवारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को समझें और उन्हें हल करें। उन्होंने कहा, “किस्मत वालों को ही काम मिलता है, इसलिए इसे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करें।”

कलेक्टर ने घोषणा की कि जो पटवारी राजस्व महाअभियान में उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उन्हें 26 जनवरी और 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने पटवारियों से यह भी कहा कि वे शासकीय योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करके अपनी प्रासंगिकता बनाए रखें।

कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पटवारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस बैठक में अपर कलेक्टर नाथूराम गौड, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र अहके, और संबंधित तहसील के तहसीलदार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post