Jabalpur News: पड़ोसी ने की नाबालिग से छेड़छाड़

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर थाना अंतर्गत रहने वाली एक महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें उसने बताया की वह ओमकला मंदिर लालमाटी में निवास करती हैं। गत दिवस रात वह घर के कार्य से अपने पति के साथ बजार गई थी उसकी 12 वर्षीय लड़की अपने दादा- दादी और छोटे भाई के साथ घर पर थी। रात में उसकी बड़ी लड़की 12 वर्ष जब टीवी देख रही थीं और उसके दादा दादी एवं दोनों भाई बहन दुसरे कमरे में थे, तभी पड़ोस में रहने वाला साहिल बघेल उनके घर में घुसा गया और बुरी नियत से लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा। बेटी ने डरकर आवाज़ लगाई जिसके बाद उसके दादा-दादी और छोटे भाई बहन अपने कमरे से बहार आ गए जिनको देखकर साहिल वहां से भाग गया। बच्ची ने फोन लगाकर अपने माता-पिता को सूचना दी की साहिल बघेल अपने घर के अंदर आ कर मेरे साथ छेड़छाड़ कर रहा था। उक्त महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए साहिल बघेल पर धारा 803/24 74,74 (2) बीएनएस 7/8 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post