Jabalpur News: प्रिंसिपल ने महिला टीचर को केबिन में बुलाकर की छेड़खानी...

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के एक प्राइवेट मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल जैकब पर एक महिला टीचर ने गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। 34 वर्षीय टीचर ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रिंसिपल ने केबिन में बुलाकर छेड़खानी की, धमकी देकर शराब-सिगरेट पिलाने की कोशिश की और स्टाफ के सामने घुटने टेकने की सजा दी।

प्रिंसिपल की हरकतों का सिलसिला

टीचर के मुताबिक, वह फरवरी 2022 से स्कूल में साइंस टीचर के तौर पर कार्यरत हैं। मई 2022 में समर कैंप के दौरान प्रिंसिपल को शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद से ही प्रिंसिपल ने उन्हें केबिन में बुलाकर गलत हरकतें शुरू कर दीं।

16 सितंबर 2023 को प्रिंसिपल ने टीचर को काम के बहाने डुमना रोड ले जाकर जबरन शराब-सिगरेट पीने पर मजबूर किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

फीस वसूली मामले में जेल जा चुका है आरोपी

टीचर ने यह भी बताया कि प्रिंसिपल जैकब पहले भी ज्यादा फीस वसूली के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने टीचर को फिर से स्कूल में नौकरी के लिए बुलाया।

प्रिंसिपल की तलाश में जुटी पुलिस

महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जीरो पर मामला दर्ज कर केस खमरिया थाने को सौंप दिया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, यौन शोषण के मामले में आरोपी प्रिंसिपल जैकब की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post