MP News: होटल मालिक का पीछा कर बदमाश ने लहराई पिस्टल

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। हाइप होटल एंड रेस्टोरेंट के मालिक कार्तिक शर्मा का एक बदमाश ने कार से पीछा किया और पिस्टल लहराकर जान से मारने की धमकी दी। घटना शनिवार-रविवार रात करीब 2 बजे की है, जब कार्तिक शर्मा अपने होटल से घर जा रहे थे। रास्ते में एक कार (RJ06 CG-7284) उनका पीछा करने लगी।

जब होटल मालिक ने अपनी कार की रफ्तार बढ़ाई, तो बदमाश भी तेज हो गया। गोविंदपुर सिल्वर एस्टेट के पास पहुंचने पर बदमाश उनकी कार के पास आकर गाली-गलौज करने लगा और कार रोकने को कहा। कार्तिक ने रुकने की बजाय तेजी से आगे बढ़कर होटल पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान रोहित भदौरिया के रूप में हुई, जो दिल्ली में प्राइवेट टैक्सी चलाता है। पूछताछ में उसने पीछा करने की बात से इनकार किया, लेकिन पुलिस इस घटना के पीछे की वजह की जांच कर रही है।

हाइप होटल हाल ही में एक रशियन गर्ल से जुड़े विवाद के कारण चर्चा में आ चुका है। एक एजेंट ने रशियन लड़की को रिसेप्शनिस्ट की नौकरी देने का झांसा देकर होटल में डांसर के रूप में काम करने को मजबूर किया था। लड़की ने विरोध कर पुलिस से मदद मांगी थी। मामले में होटल मालिक से भी पूछताछ हुई थी। पुलिस मामले की पूरी गहनता से जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post