दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक के पास स्थित एक किराना दुकान में चोरों ने धावा बोलते हुए नकदी और सामान चुरा लिया।
कमल हरपलानी, जो घर में ही किराना दुकान संचालित करते हैं, ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने दुकान रोजाना की तरह बंद की थी। अगले दिन जब उनका बेटा दुकान खोलने पहुंचा, तो उसने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था।
दुकान में जाकर देखा गया तो गल्ले से नकदी गायब थी और सामान की चोरी हुई थी। चोरी गए सामान में दो पेटी सोयाबीन तेल, दो किलो काजू, बादाम, और खाने की अन्य सामग्री शामिल थी। दुकान में सामान बिखरा पड़ा था, जिससे कुल नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में डर का माहौल है, क्योंकि यह चोरी मुख्य सड़क पर स्थित दुकान में हुई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।