दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने शातिर बदमाश राजदीप चावरे के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत वारंट जारी किया।
गोराबाजार थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम के अनुसार, राजदीप चावरे पिता विजय चावरे (30) निवासी चेतना मैदान, बिलहरी, 2012 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, अवैध वसूली, बलवा, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम समेत 21 मामले दर्ज हैं।
चावरे की लगातार आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था, जिसके चलते लोग पुलिस में शिकायत करने से भी डरते थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजदीप के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण समर वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक उदयभान सिंह बागरी के मार्गदर्शन में मामला तैयार कर जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत किया गया।
आरोपी को आज, 3 दिसंबर 2024, को एनएसए वारंट के तहत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में भेजा गया है।