Jabalpur News: मकान में आग लगने से 10 कुत्तों और कई पक्षियों की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मकान में आग लगने से 10 कुत्तों और कई पक्षियों की जलकर मौत हो गई। हादसे में दो डॉग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

घटना उस समय हुई जब मकान में रहने वाली काजल कुंडू, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और जबलपुर में कोचिंग चलाती हैं, घर पर नहीं थीं। मकान में एक दर्जन से अधिक कुत्तों और पक्षी मौजूद थे। शाम 6:30 बजे आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 10 कुत्तों और कई पक्षियों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो डॉग गंभीर रूप से झुलस गए थे।

शॉर्ट सर्किट या साजिश का मामला?

फायर ब्रिगेड अधिकारी कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। हालांकि मकान मालकिन काजल कुंडू का आरोप है कि यह घटना किसी साजिश के तहत हुई है और किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। काजल ने इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

स्थानीय निवासियों और पशु प्रेमियों में आक्रोश

पड़ोसियों और पशु प्रेमियों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक स्थानीय डॉग लवर दीपमाला ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके। पड़ोसी आशीष सिन्हा ने बताया कि काजल अपने पालतू जानवरों का परिवार की तरह ख्याल रखती थीं।

हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने काजल की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि काजल घटना के तुरंत बाद कोलकाता लौटने की तैयारी कर रही हैं, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।

पुलिस और फायर ब्रिगेड कर रही हैं जांच

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post