दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज पुलिस ने पुष्पनगर मालगोदाम के पास जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 4550 रुपये की नगदी और ताश के 52 पत्ते जप्त किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुष्पनगर मालगोदाम के पास कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपये की हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां जुआड़ी पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जुआड़ियों ने अपनी पहचान शैंकी पटैल (यादव कालोनी), अनुराग पटैल (शुक्ला नगर, गंगासागर रोड, थाना मदनमहल), मोहित उर्फ राजेश साहू (यादव कालोनी, जयनगर पार्क के पास, लार्डगंज) और सूरज कोरी (भानतलैया, हनुमानताल) के रूप में बताई।
पुलिस ने जुआड़ियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते और 4550 रुपये नगद जप्त किए। सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।