दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी में तुषार यादव (40 वर्ष), जो कि गोकलपुर स्थित नवचेतन दुर्गा मंदिर की समिति के अध्यक्ष हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह लगभग 6 बजे जब वह मंदिर दर्शन करने पहुंचे, तो देखा कि मंदिर के शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर उन्होंने पाया कि मूर्ति पर चढ़ा चांदी का छत्र, मुकुट, पूजा की थाली, कटोरा, लोटा, पीतल का दिया और दान पेटी की चिल्लर सहित लगभग 10 हजार रुपये का कीमती सामान गायब था। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।