दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर में एक व्यक्ति का शव मृत अवस्था में नाले में पड़ा हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव की पहचान की। मृतक की पहचान दिलीप कुमार बेन (35 वर्ष) के रूप में हुई, जो रज्जन डेयरी के पास घमापुर का निवासी था और किराये पर आटो चलाता था।
पुलिस ने बताया कि दिलीप बेन रात्रि को आटो में सवारी लेकर जाता था। सुबह लगभग 9 बजे मृतक के छोटे भाई मुकेश कुमार बेन को सूचना मिली कि उसका भाई दिलीप नाले में मृत अवस्था में पड़ा है। यह नाला तेलमिल रावत बाड़ा के पास शीतला माई के क्षेत्र में स्थित है। मुकेश ने बताया कि उसका भाई शराब पीने का आदी था और वह अक्सर शराब के नशे में रहता था। ऐसे में यह संभव है कि दिलीप शराब के नशे में नाले में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।