Jabalpur News: मुख्य अतिथि बनकर अपर कलेक्टर ने ली सलामी....

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को है। पर, पुलिस ग्राउंड की स्थिति देख कर ऐसा लग रहा था मानो आज ही 26 जनवरी है। दरअसल मुख्य आयोजन के तहत परेड सहित अन्य आयोजनों की फुल रिहर्सल आज ही थी। कल छुट्टी रहेगी और परसो यानी गणतंत्र दिवस के दिन सभी जवान और सांस्कृतिक प्रतिभागी सीधे ग्राउंड पर उपस्थित होंगे। पुलिस ग्राउंड में आयोजित किये जाने वाले मुख्य समारोह कौ तैयारियों लंबे समय से चल रहीं थी, जिसे आज अंतिम रूप दिया गया। जिले में अन्य स्थलों पर होने वाले आयोजनों की तैयारियां भी अंतिम दौर में है।

आज शुक्रवार की सुबह तैयारियों को जिसने भी देखा वो तिरंगे के प्रति नमित हुए बिना नहीं रह सका। अपर कलेक्टर नाथूराम गौड ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए मुख्य समारोह की तरह अंतिम रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल भी की गई। 

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सहित प्रशासन एवं पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे। बता दें कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में सुबह 9 बजे आयोजित जिले के मुख्य समारोह में कलेक्टर दीपक सक्सेना राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर परेड की सलामी भी लेंगे। मुख्य समारोत्त के अलावा, हाईकोर्ट, संभागयुक्त कार्यालय, विद्युत मंडल, कलेक्ट्रेट, नगर निगम, जेडीए, जिला पंचायत सहित सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। स्कूलों में भी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय भावनाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं चौराहों-तिराहों सहित सार्वजनिक स्थलों पर भी विविध आयोजन किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post