Jabalpur News: व्हीकल मोड़ रिछाई रोड पर चाय दुकान संचालक के साथ मारपीट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में एक चाय-नाश्ता दुकान संचालक के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। घटना गत दोपहर करीब 3 बजे की है। पटैल नगर महाराजपुर निवासी रूपेश कुर्मी (35) अपनी चाय-नाश्ता दुकान, जो व्हीकल मोड़ रिछाई रोड पर पटैल टी स्टॉल के नाम से संचालित है, में ग्राहकों को सेवा दे रहे थे। इस दौरान स्कूटर पर आए दो युवकों ने राजश्री गुटखा, पानी की बोतल, नमकीन और सिगरेट खरीदी।

जब रूपेश ने 150 रुपये का बिल मांगा, तो दोनों युवकों ने भुगतान करने से इनकार कर दिया। इनमें से एक युवक ने कहा, "क्यों, मुक्ति रैकवार को जानता नहीं क्या?" इसके बाद मुक्ति नामक युवक ने गाली-गलौज करते हुए कहा, "नहीं छिंगा, आज बताते हैं," और मारपीट शुरू कर दी।

दोनों आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से रूपेश को पीटा, जिससे उनकी उंगली, पीठ और कमर में चोट आई। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए स्कूटर से फरार हो गए।

रूपेश कुर्मी की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post