दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में शादीशुदा जिंदगी और रिश्तों को मजबूत बनाने पर अपनी राय साझा की। रणवीर सिंह के साथ बैठकर दिए गए इस इंटरव्यू में दीपिका ने साफ तौर पर कहा कि शादीशुदा जिंदगी में हर वक्त खुशियां मिलना जरूरी नहीं है, लेकिन रिश्ते को खूबसूरत बनाए रखना हमारे हाथ में है।
दीपिका ने कहा कि शादी को एक काम की तरह देखना चाहिए, जिसमें हर दिन एफर्ट लगाने की जरूरत होती है। जब दो अलग सोच के लोग एक साथ आते हैं, तो उनके बीच मतभेद और झगड़े होना स्वाभाविक है। लेकिन यही मतभेद समझ और संवाद से रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन अपने पार्टनर को समझने और उसे स्वीकार करने के लिए प्रयास करना जरूरी है।
दीपिका ने स्वीकार किया कि उनके और रणवीर के बीच झगड़े और बहस होती हैं। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि हमारे पास बुरे दिन नहीं आते या हमारी लड़ाई नहीं होती। लेकिन हम साथ में इसे संभालने का निर्णय लेते हैं। संवाद करते हैं, सीखते हैं और फिर एक कदम आगे बढ़ते हैं। यही शादीशुदा जिंदगी को सुंदर बनाता है।"
दीपिका ने शादी को लेकर समाज में बनी गलत धारणाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि यह सोचना गलत है कि शादी का मतलब सिर्फ खुशियां हैं और हर सुबह परफेक्ट होती है। "अगर किसी को लगता है कि शादी में हर सुबह सूरज चमकेगा और कोई आपको कॉफी बनाकर देगा, तो यह सही नहीं है। कुछ दिन ऐसे हो सकते हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होगा।"
दीपिका ने सलाह दी कि रिश्ते में खुशियां बनाए रखने के लिए संवाद, समझ और एक-दूसरे से सीखना जरूरी है। उन्होंने कहा, "झगड़े और मुश्किलें रिश्ते को मजबूत बनाने का हिस्सा हैं। हर पल खुश रहने की बजाय यह सोचना चाहिए कि रिश्ते को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। यही शादीशुदा जिंदगी की खूबसूरती है।"