दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। साइबर अपराधों के प्रति जन जागरूकता फैलाने और लोगों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए प्रेरित करने हेतु जबलपुर में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ का उद्देश्य साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, रैनसमवेयर, पोर्नग्राफी, ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और साइबर बुलिंग पर अंकुश लगाना है।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने इस मौके पर कहा कि यदि लोग सावधानी बरतें, तो वे अधिकांश साइबर अपराधों से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर कोई साइबर अपराध का शिकार होता है, तो वह थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है।
साइबर जागरूकता रथ में हिंदी में ऑडियो क्लिप और बैनर पोस्टर के जरिए लोगों को जानकारी दी जाएगी, जिसमें डिजिटल अरेस्ट, एटीएम और ओटीपी फ्रॉड, फर्जी लोन ऐप्स, सेक्सटॉर्शन, और सोशल मीडिया से जुड़ी साइबर फिशिंग और बुलिंग जैसे अपराधों से बचने के उपाय बताए जाएंगे। रथ के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वे साइबर अपराध होने पर तत्काल 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के इरादों को समझना जरूरी है, क्योंकि यह साइबर अपराध और साइबर आतंकवाद की श्रेणी में आता है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी बैंक द्वारा कभी भी एटीएम नंबर और पासवर्ड जैसे संवेदनशील जानकारी फोन या ईमेल से नहीं मांगी जाती है, और ऐसी जानकारी देने से बचना चाहिए।
इसके अतिरिक्त, पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे और बैनर-पोस्टर लगाए जाएंगे, ताकि लोग इन अपराधों के प्रति सचेत रहें।