जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 16 आरोपी गिरफ्तार, 15 अवैध हथियार और 19 कारतूस जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आठ थाना क्षेत्रों में की गई इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 देसी कट्टे, रिवाल्वर, पिस्टल और 19 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।

क्राइम ब्रांच और थाना बरेला, कुंडम, शहपुरा, हनुमान तल, पनागर, बेलखेड़ा, रांझी और माढ़ोताल की पुलिस ने मिलकर यह अभियान चलाया। एडिशनल एसपी आनंद कलादगी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये हथियार कहां से खरीदे गए थे और इन्हें किनके पास बेचा जाना था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय उर्फ अज्जू लोधी, राजेंद्र उर्फ राजू लोधी, नितेश उर्फ नीतू, अनिल बर्मन, जितेंद्र उर्फ जित्तू यादव, जानी सेन, नीतेश तेकाम, साहिल साहू, दुर्गेश पटेल, सैफू खान, चिराग सोनकर, विशाल सोनकर, अनुज ठाकुर, प्रवीण रजक, शोभित सूर्यवंशी उर्फ राजा और लखन चौधरी शामिल हैं।

पुलिस इन सभी से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध हथियारों के नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post