दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में दलित वंशकार परिवार पर हुए हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि 31 दिसंबर को करीब दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद दबंगों ने सिवनीटोला गांव में इस परिवार पर हमला किया और उन्हें बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने लाठी-डंडों और पाइपों से हमला किया, जिसमें परिवार के छोटे बेटे देव बंशकार को गंभीर चोटें आईं। जबकि बड़े बेटे दीपक ने छत की खपरैल निकालकर अपनी जान बचाई, लेकिन इसके बाद दीपक का कोई सुराग नहीं मिला है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन तिलवारा थाना पुलिस ने पांच दिन तक एफआईआर दर्ज नहीं की। इस पर परिवार ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों ने जातिगत गालियां देते हुए उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की धमकी दी। हमले में शामिल आरोपी बताए जा रहे हैं – जित्तू यादव, भैया जी यादव, अमित पटेल, मनोज गौड़, बबीता बर्मन, धनराज, अभिषेक पटेल और आशु।
परिवार की मुखिया विनीता बंशकार ने बताया कि हमलावरों ने न केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। हमलावरों के डर से परिवार दहशत में है, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
यह घटना पुलिस प्रशासन की लापरवाही और दलितों के प्रति संवेदनहीनता को उजागर करती है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है, जबकि स्थानीय पुलिस रसूखदार आरोपियों के दबाव में निष्क्रिय बनी हुई है। अब यह मामला सरकार और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है ताकि पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय मिल सके।