Jabalpur News: दो अलग-अलग स्थानों पर मिला कोबरा और रॉक पाइथन (अजगर), सर्प विशेषज्ञ ने दोनों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के सूपाताल और भेड़ाघाट क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने कोबरा और रॉक पाइथन (अजगर) का सफल रेस्क्यू किया। इन खतरनाक परिस्थितियों में सांपों को सुरक्षित पकड़कर बरगी के जंगलों में छोड़ दिया गया।

बकरी को निगलने की फिराक में बैठा था अजगर

सूपाताल कब्रिस्तान के पास रहने वाले रफीक खान ने घर के पास अजगर दिखने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे और उनकी टीम ने देखा कि 8 फीट लंबा रॉक पाइथन बकरी बांधने की जगह पर बैठा हुआ था। यह अजगर जहरीला नहीं होता, लेकिन बकरी को निगलने की कोशिश में था। टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा।

भूसे के ढेर में छिपा था जहरीला कोबरा

भेड़ाघाट के पास ग्राम नीची में वकील पटेल ने अपने घर में सांप दिखने की सूचना दी। गजेंद्र दुबे की टीम ने मौके पर जाकर भूसे के ढेर में छिपे कोबरा सांप को पकड़ा। यह कोबरा बेहद जहरीला था और उसके शरीर में न्यूरोटॉक्सिक जहर होने के कारण खतरनाक हो सकता था। समय पर उपचार न मिलने पर यह जानलेवा साबित हो सकता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post