Jabalpur News: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर प्राणघातक हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर क्षेत्र में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते प्राणघातक हमला किया गया। आरोपियों ने उसे चाकू और पत्थर से गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमंत सोनी (18 वर्ष), निवासी मांडवा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत शाम लगभग 6:30 बजे वह आटो चला रहा था और घर लौट रहा था। रास्ते में कटहल के पेड़ के पास उसे अक्की उर्फ अंकित केवट, मोनू झारिया, लेफ्टी उर्फ शुभम ठाकुर, और टिंकू बिनोदिया मिले। ये चारों व्यक्ति उससे पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगे। जब हेमंत ने गाली देने से मना किया, तो आरोपी उसे आटो से खींचकर बाहर ले आए।

चारों आरोपी मिलकर हेमंत को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला करने लगे, जबकि लेफ्टी उर्फ शुभम ने पत्थर से हेमंत के सिर पर वार किया। हेमंत ने जब बचने की कोशिश की, तो पत्थर उसके पैर में गिरा, जिससे उसे चोट आई। तीन आरोपियों ने चाकू से उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें पहुंचाईं। आसपास के लोग आते देख सभी आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने हेमंत की रिपोर्ट पर धारा 296, 126(2), 109, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच आर पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post