Jabalpur News: शहर की सफाई व्यवस्था में कसावट लाने निगमायुक्त यादव का फोकस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार और कसावट लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई कार्यों में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संभाग क्रमांक 1, 2, 3 और 15 में सफाई संरक्षकों द्वारा स्वीकृत संख्या से कम श्रमिकों का लगाना और काम बंद हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था प्रभावित होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। 

इस पर निगमायुक्त श्रीमती यादव ने संबंधित सफाई समिति के खिलाफ एक बार फिर से जुर्माना लगाया है। इससे पहले भी इस समिति पर पेनाल्टी लगाने की कार्रवाई की जा चुकी थी। इस संदर्भ में उपायुक्त संभव अयाची और स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि संबंधित संभागों में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा था, क्योंकि समिति द्वारा स्वीकृत संख्या से कम श्रमिक लगाए गए थे और श्रमिकों ने काम बंद हड़ताल की थी।

 इन कारणों से सफाई व्यवस्था में खलल पड़ने के कारण निगमायुक्त ने पेनाल्टी लगाने का निर्णय लिया। इस कारण निगमायुक्त श्रीमती यादव ने श्री बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस, नेपियर टाउन, जबलपुर पर 4 लाख 19 हजार 483 रुपये का जुर्माना लगाया है, जो जनवरी 2025 के देयक से कटौती की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post