News update: महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे एनसीपी नेता को आया अटैक, मौत


दैनिक सांध्य बन्धु सोलापुर,(एजेंसी)।
महाराष्ट्र में शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। एनसीपी (एसपी) के नेता और सोलापुर नगर निगम के पूर्व मेयर महेश कोठे का निधन हो गया है। बतया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। महेश कोठे की मौत की खबर सुनने के बाद सोलापुर में शोक की लहर छा गई। महेश कोठे अपने कुछ दोस्तों के साथ कुंभ मेले में हिस्सा लेने गए थे। इसी बीच उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि महेश कोठे कुंभ मेले में प्रयागराज गए थे। उन्होंने गंगा नदी में शाही स्नान किया, जिसके बाद ठंड से उनका खून जम गया और उन्हें दिल का दौरा पड़ा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

महेश कोठे विष्णुपंत कोठे के मित्र थे। विष्णुपंत कोठे और महेश कोठे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के कट्टर समर्थक माने जाते थे। सोलापुर में कांग्रेस को मजबूत करने और सोलापुर नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता लाने में कोठे परिवार की भूमिका बहुत अहम थी। महेश ने कांग्रेस पार्टी से शिवसेना और एनसीपी से शरद पवार की पार्टी तक का सफर तय किया। महेश कोठे की असामयिक मृत्यु ने सोलापुर के राजनीतिक क्षेत्र में खालीपन पैदा कर दिया है। 

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महेश कोठे ने एनसीपी से सोलापुर सिटी नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। महेश कोठे ने बीजेपी के विजयकुमार देशमुख को कड़ी टक्कर दी थी। वह सोलापुर नगर निगम में मेयर के पद पर भी रहे। वे पूरे महाराष्ट्र में नगर निगम के दिग्गज नेता के रूप में जाने जाते थे। उनका पार्थिव शरीर विमान से सोलापुर लाया गया। उनके घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post