Jabalpur News: टेमर नदी में मिला युवक का शव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी क्षेत्र के टेमर नदी के गेमन पुल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान बिन्नू भूमिया (25) के रूप में हुई, जो शराब के आदी थे और बुधवार को घर से नहाने जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे थे।

बिन्नू के पिता मंगल भूमिया (70), निवासी भोलानगर बगरी, ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अक्सर घर से बिना बताए चला जाता था और 3-4 दिन में वापस लौट आता था। इस बार भी उन्हें लगा कि बेटा कुछ दिनों में लौट आएगा।

गत दिवस मंगल भूमिया को खबर मिली कि एक शव टेमर नदी के पास पड़ा है। जब वे वहां पहुंचे, तो शव उनकी बेटे बिन्नू भूमिया का था। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post