दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजय नगर क्षेत्र की तरह बरेला में भी बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने कोहराम मचा दिया। इस हादसे में ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मारी, जिससे चार लोग घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात एक ट्रक (क्रमांक यूपी 95 पी 4848) के चालक ने मंडला की ओर से आकर बरेला क्षेत्र के नागाघाटी क्रॉस करते समय लापरवाही से वाहन चलाया। ट्रक ने लगातार पांच-छः दोपहिया वाहनों, एक कार और दो अन्य ट्रकों को टक्कर मारी। घटनास्थल पर लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर किसी भी वाहन के लिए बचने का मौका नहीं मिला।
जब ट्रक का चालक देख पाया कि रफ्तार कम हो गई है तो उसने वाहन रोका और कूदकर घटनास्थल से भाग निकला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को जब्त किया और घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया। फिलहाल पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक की तेज रफ्तार और चालक के व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि या तो चालक नशे में था या फिर ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे।