Jabalpur News: साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में अवैध वेंडर ने यात्री को मारा चाकू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रविवार की शाम सासाराम से इटारसी की यात्रा कर रहे एक यात्री को अवैध वेंडर ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल यात्री को इटारसी जीआरपी ने शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

सूत्रों के अनुसार, यात्री संदीप चतुर्वेदी ट्रेन संख्या 03769 में सासाराम से इटारसी के बीच यात्रा कर रहे थे। इटारसी स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन में एक अवैध वेंडर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान वेंडर ने अचानक यात्री के पुट्ठे में चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया।

पीड़ित यात्री ने तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी सक्रिय हो गई। ट्रेन के इटारसी स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी ने यात्री को अटेंड किया और शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

फिलहाल यात्री की हालत स्थिर बताई जा रही है, और जीआरपी आरोपित वेंडर की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post