दैनिक साध्य बन्धु जबलपुर। मेडिकल हॉस्पिटल में एक जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में महाकौशल लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाते हुए डीन डॉ. नवनीत सक्सेना को ज्ञापन सौंपा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की घटना दोबारा होती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। एसोसिएशन अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में चार जूनियर डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि संबंधित विभागाध्यक्ष डॉ. दीप्टीबाला शर्मा को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
हालांकि, उन्होंने आशंका जताई कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। एक जीवित व्यक्ति के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना एक गंभीर और भ्रष्ट कृत्य है, जिससे पूर्व में जारी किए गए सभी प्रमाण पत्रों की विश्वसनीयता पर सवाल उठ गया है। उन्होंने जिला कलेक्टर से मामले की जांच के लिए विशेष जांच कमेटी गठित करने की मांग की है। इस अवसर पर रोहित कुरील, अंकित जैन, मोहित प्यासी, अमित पटेल, पुनीत चौबे, सचिन कोस्टा, शाबान खान, संदीप कोस्टा, बल्लू, विवेक तामरकर, कमलेश रेंजर, नीरज वर्मा, आकाश चौधरी, रॉबिन जैन आदि उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur