Jabalpur News: शराब पीकर वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। श्री गुरुनानक यात्रा समिति के अध्यक्ष प्रिंस सलूजा ने जबलपुर में शराब पीकर फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा।प्रिंस सलूजा ने बताया कि जबलपुर शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ रात 9 बजे से 12 बजे तक थानांतर्गत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाए, ताकि 3 जनवरी 2025 को विजयनगर में हुई एक दुर्घटना जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस दुर्घटना में एक कार ने दो निर्दोष लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शराब दुकानों के सामने ठेला लगाकर शराब परोसी जाती है और कुछ लोग रोडों पर गाड़ी खड़ी करके गाड़ी के अंदर शराब पीते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से विश्वास जताते हुए आशा व्यक्त की कि शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे ऐसी दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post